बिहार के दरभंगा जिले के कुशेश्वर स्थान थाना क्षेत्र के मधुबन ग्राम के नागेश्वर यादव के पुत्र सुभाष यादव ने 17मार्च 25को लहदईल ग्राम से अपने संबंधित के घर से भोज खाकर घर लौट रहा था कि समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के राजघाट पुल के समीप तीन अज्ञात अपराधियों ने रोक कर मोटरसाइकिल और मोबाइल लूट लिया था जिसमे सिंघिया थाना में कांड संख्या 138 /25 दर्ज किया गया था ।उसी में समस्तीपुर एसपी के निर्देश पर रोसड़ा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में टीम गठित किया गया था और समस्तीपुर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उक्त लुट की घटना का सफल उद्भेदन करते हुए 3अपराधी को गिरफ्तार कर लिया साथ ही लूटी गई बाइक और मोबाइल भी बरामद कर लिया है गिरफ्तार अपराधियों का पहचान हसनपुर थाना क्षेत्र के मंगल गढ़ ग्राम के संतोष कुमार यादव के पुत्र मोनू कुमार राम बिनोद यादव के पुत्र रॉबिन कुमार उर्फ पुल्ला और शिव चंद्र यादव के पुत्र सुनील कुमार उर्फ बुढ़िया के रूप में किया गया है ।जिसकी पुष्टि रोसड़ा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार सिन्हा ने करते हुए बताए कि इन अपराधियों का अपराधिक इतिहास हसनपुर थाने में कांड संख्या 59/25 ,142/24 दर्ज है ।गिरफ्तारी टीम में सिंघिया के थाना अध्यक्ष श्याम कुमार मेहता,संजय कुमार सिंह रजनीश कुमार हसनपुर के अकमल खुर्शीद ,सिपाही रंजन कुमार सुजीत कुमार शामिल थे
