



दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक कैना द्वारा मृतक के आश्रित को दो लाख का चेक दिया गया
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखण्ड के अंतर्गत दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक शाखा कैना के द्वारा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत मृतक खाताधारी के नोमानी आश्रित को दो लाख रु0 का चेक दिया गया है।इस संदर्भ में शाखा प्रबंधक दिलीप कुमार वर्मा ने पुष्टि करते हुए बताये की सलहा ग्राम के सुनीता देवी का खाता कैना शाखा में खुला था वह अपने खाते से438रु का साल में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में कटवाती थी अचानक एक्सीडेंट में उक्त खाताधारी महिला की मौत हो गई तो उसके नॉमिनी पति घनश्याम नायक को दो लाख रुपये का चेक दिया गया है
Post Views: 1,115