चारधाम यात्रा को 24 घंटे के लिए स्थगित कर दिया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान एवं भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने चमोली, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी के जिलाधिकारी ने चारधाम यात्रा अगले 24 घंटे तक के लिए स्थगित करने के निर्देश दिए हैं। सभी तीर्थयात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर ठहराया जा रहा है। इसके लिए संबंधित एसडीएम व पुलिस के अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं।
यात्रा पड़ावों पर यात्रियों से रुकने की अपील
पर्वतीय जिलों में लगातार हो रही भारी वर्षा के चलते श्रीनगर, रुद्रप्रयाग, गोपेश्वर, पीपलकोटी, टिहरी के मुनीकीरेती, उत्तरकाशी, बड़कोट समेत सभी यात्रा पड़ावों पर यात्रियों से रूकने की अपील प्रशासन की ओर से की जा रही है। प्रशासन ने विभिन्न पड़ावों में यात्रियों के ठहरने के लिए व्यवस्था बनवाई जा रही है। श्रीनगर के डैम से अतिरिक्त पानी छोड़ने के बाद नदी किनारे रहने वाले लोगों से नदी तटों पर न जाने के निर्देश भी दिए हैं।
बदरीनाथ हाईवे सिरोबगड़ में बंद
जनपद रुद्रप्रयाग की सीमा से होकर गुजरने वाला बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग सिरोबगड़ के पास मलबा-पत्थर आने के कारण मार्ग बाधित चल रहा है। कार्यदायी संस्था के स्तर से मार्ग को खोले जाने के प्रयास जारी हैं। जनपद पौड़ी गढ़वाल पुलिस के साथ उचित समन्वय स्थापित करते हुए इस क्षेत्र में वाहनों को सुरक्षित स्थानों पर ही रोका गया है तथा मौके पर आवश्यक पुलिस बल मौजूद है।
रुद्रप्रयाग जिले में लगातार वर्षा
रुद्रप्रयाग जिले में लगातार वर्षा हो रही है। अगस्त्यमुनि के स्टेट बैंक मोहल्ले में भारी बारिश से कई घरों एवं दुकानों में पानी घुसा है। बाईपास के डंप मलबे से नुकसान हुआ है। लोग दहशत में हैं और आधी रात से लोग जागकर अपने सामान को बचाने की जद्दोजहद कर रहे हैं।
