मेट्रो में मिलेंगी ये सुविधाएं, CM नीतीश कुमार ने किया निरीक्षण

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पटना मेट्रो प्रोजेक्ट की प्रगति का जायजा लिया. सबसे पहले वे बैरिया के पटना मेट्रो टर्मिनल पहुंचे, जहां उन्होंने मेट्रो के डिब्बे, ट्रैक, यार्ड और पावर ग्रिड का निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों ने उन्हें बताया कि यहीं पर मेट्रो की पार्किंग, रखरखाव और सफाई की व्यवस्था होगी. साथ ही, यहां बने एडमिनिस्ट्रेटिव बिल्डिंग से पूरे ऑपरेशन का प्रबंधन किया जाएगा

CM ने ली निर्माण कार्य की जानकारी

इसके बाद सीएम जीरोमाइल मेट्रो स्टेशन भी पहुंचे और वहां के निर्माण कार्य की जानकारी ली. अधिकारियों ने उन्हें स्टेशन पर बनने वाली सुविधाओं के बारे में बताया—जैसे एस्केलेटर, टिकट काउंटर, यात्री सुविधाएं, लिफ्ट, प्लेटफॉर्म तक जाने का रास्ता और बाकी पब्लिक और पेड एरिया.

निरीक्षण के दौरान नीतीश कुमार ने अफसरों को कहा कि काम की रफ्तार और तेज होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि पटना मेट्रो के काम को लेकर वे लगातार निरीक्षण कर रहे हैं ताकि काम सही और समय पर पूरा हो सके. उन्होंने साफ कहा कि किसी भी तरह की अड़चन न आए, इसके लिए सभी अफसरों को सख्त हिदायत दी गई है.

 

Kaushal kumar
Author: Kaushal kumar

Leave a Comment

और पढ़ें