रोसड़ा सुरक्षित सीट से CPI के लक्ष्मण पासवान और BSP के अमित बैठा ने दाखिल किया नामांकन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रोसड़ा सुरक्षित सीट से CPI के लक्ष्मण पासवान और BSP के अमित बैठा ने दाखिल किया नामांकन

 

लक्ष्मण पासवान बोले — “रोसड़ा को जाम से मुक्ति दिलाकर जिला बनाऊंगा”

बिहार के समस्तीपुर जिले के रोसड़ा सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र से आज भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) के उम्मीदवार लक्ष्मण पासवान ने नामांकन पर्चा दाखिल किया। नामांकन के दौरान उनके समर्थकों ने नारे लगाए — “बाहरी भगाओ, रोसड़ा को बचाओ, लक्ष्मण पासवान को जिताओ।”

 

 

नामांकन के बाद आयोजित प्रेस वार्ता में लक्ष्मण पासवान ने कहा कि अगर जनता ने उन्हें जीत का मौका दिया, तो वे रोसड़ा को जाम से निजात दिलाने और रोसड़ा को जिला का दर्जा दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि यह चुनाव रोसड़ा के सम्मान और विकास की लड़ाई है। नामांकन के मौके पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे।

इसी बीच, इसी विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन के सहयोगी दल कांग्रेस के उम्मीदवार बी. के. रवि पहले ही नामांकन कर चुके हैं। वहीं आज बहुजन समाज पार्टी (BSP) से सिंघिया के अमित बैठा ने भी नामांकन पर्चा दाखिल कर चुनावी मैदान में उतरते हुए अपनी किस्मत आजमाने की शुरुआत कर दी है।

 

 

Kaushal kumar
Author: Kaushal kumar

Leave a Comment

और पढ़ें