बिहार की इस सड़क पर दौड़ती है ‘मौत’, 9 महीने में 125 लोगों ने गंवाई जान

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जिले की सड़कों पर मौत की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। महज नौ महीने में ही सवा सौ से अधिक लोगों की मौत सड़क हादसों में हो चुकी है, जबकि पांच दर्जन से अधिक लोग घायल होकर दिव्यांग की जिंदगी जी रहे हैं।
हालात इतने गंभीर हैं कि विधानसभा चुनाव से पहले जनता जनप्रतिनिधियों से सवाल पूछ रही है कि आखिर सड़क सुरक्षा पर कोई ठोस कदम क्यों नहीं उठाया जा रहा।

धोरैया के राजद विधायक भूदेव चौधरी ने भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग रजौन में ट्रामा सेंटर स्थापना की स्वीकृति दिलाई थी। पर यह सेंटर अभी तक फाइलों में घूम रही है। परिणाम यह है कि हर दिन इस सड़क पर सड़क हादसे के शिकार लोग हो रहे हैं।
दरअसल, सबसे अधिक हादसे भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर होते हैं। इसके अलावा भागलपुर-अमरपुर-कटोरिया मार्ग और कांवरिया पथ देवघर-बेलहर मार्ग शामिल हैं। तीन दिन पहले बांका-बेलहर मार्ग पर पिकअप ने दो बाइक सवार युवकों को टक्कर मारी थी।

माह मौत की संख्या
जनवरी 9
फरवरी 11
मार्च 10
अप्रैल 16
मई 23
जून 15
जुलाई 17
अगस्त 17
सितंबर 5 (अभी तक)
Kaushal kumar
Author: Kaushal kumar

Leave a Comment