बिहार के समस्तीपुर जिले के
सिंघिया प्रखंड क्षेत्र में स्थित पार्क का नामकरण देश के लिए बलिदान देने वाले शहीद स्वर्गीय श्री बाबू कुलानंद सिंह के नाम पर किए जाने की मांग जोर पकड़ने लगी है। स्थानीय ग्रामीणों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों ने इस संबंध में प्रशासन से औपचारिक मांग की है।
मांग करने वालों का कहना है कि शहीद बाबू कुलानंद सिंह ने मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया था। ऐसे वीर सपूत के नाम पर सार्वजनिक स्थल का नामकरण होना आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगा और शहीद के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
ग्रामीणों ने बताया कि सिंघिया प्रखंड में स्थित उक्त पार्क आमजन के लिए महत्वपूर्ण स्थान है, जहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग आते-जाते हैं। यदि पार्क का नाम शहीद बाबू कुलानंद सिंह के नाम पर रखा जाता है तो इससे देशभक्ति की भावना को भी बल मिलेगा।
बताया गया कि शहीद स्वर्गीय श्री बाबू कुलानंद सिंह के दो पुत्र थे उनको भी अंग्रेजों ने काला पानी की सजा दिया था जिससे वे बीमार पड़ गए और उनका भी निधन हो गया था







