कोल्हुआघाट में माता दुर्गा का पट खुलते ही श्रद्धालुओं का भीड़ उमर पड़ी
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत जहांगीरपुर ग्राम स्थित कोल्हुआघाट में जहांगीरपुर और बेहट के ग्रामीणों के द्वारा आयोजित मां दुर्गा पूजा को लेकर बीती रात्री में माता भगवती का पट खुलते ही काफी संख्या में श्रद्धालु लोग माता के दर्शन के लिए उमर पड़े थे ।बताते चले कि इस मंदिर में जो भक्त सच्चे मन से माता का पूजा अर्चना करते है उनका मनोकामना पूरी हो जाती है ।मनोकामना पूरी होने पर एक श्रद्धालु अपने सीने पर कलस रख कर भगवती का उपासना कर रही है ।
