खैरपुरा ब्रह्मस्थान में दो दिवसीय अष्टयाम महायज्ञ प्रारंभ

ias coaching , upsc coaching

खैरपुरा ब्रह्मस्थान में दो दिवसीय अष्टयाम महायज्ञ प्रारंभ

बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया नगर पंचायत स्थित खैरपुरा ब्रह्मस्थान के प्रांगण में दो दिवसीय अष्टयाम महायज्ञ प्रारंभ किया गया है उक्त यज्ञ शुभारंभ से पहले कुंवारी कन्या के द्वारा कलस शोभायात्रा निकाली गई जिसमें कई श्रद्धालु कुंवारी कन्या एवं पुरुषों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया तथा भगवान के जयजय कार कर नारे लगाते हुए यज्ञ स्थल पहुंचे ।बताया गया कि उक्त अष्टयाम महायज्ञ खैरपुरा एवं श्यामपुर के समस्त ग्रामीणों के सहयोग से की गई है मौके पर समाज सेवी पिंटू सिंह के अलावे अन्य कई गणमान्य लोग मौजूद थे

ias coaching , upsc coaching

Leave a Comment

ias coaching , upsc coaching
What does "money" mean to you?
  • Add your answer
error: Content is protected !!