बिहार के इस जिले में 13 जनवरी तक सभी स्कूल बंद, DM ने जारी किया आदेश

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पटना में लगातार बढ़ रही ठंड और शीतलहर ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है. हाड़ कंपाने वाली ठंड और घने कोहरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है. पटना में कक्षा पहली से पांचवीं तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को 13 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है.

पटना के डीएम डॉ. त्यागराजन एस.एम. ने इस संबंध में आदेश जारी किया है. उन्होंने बताया कि अत्यधिक ठंड, कम तापमान और कोहरे के कारण छोटे बच्चों के बीमार पड़ने की आशंका काफी बढ़ गई है. सुबह के समय ठंड का असर सबसे ज्यादा होता है. जिससे स्कूल जाने वाले नन्हे बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. इसी को ध्यान में रखते हुए यह एहतियाती कदम उठाया गया है.

डीएम के आदेश के अनुसार, कक्षा 1 से 5 तक सभी तरह की शैक्षणिक गतिविधियां पूरी तरह स्थगित रहेंगी. यानी इन कक्षाओं के लिए न तो स्कूल खुलेंगे और न ही किसी प्रकार की कक्षा संचालित होगी. वहीं, कक्षा 5 से ऊपर के छात्रों के लिए राहत भरा बदलाव किया गया है. उच्च कक्षाओं की पढ़ाई सीमित समय में कराई जाएगी. स्कूल सुबह 10 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक ही खुलेंगे, ताकि छात्रों को अत्यधिक ठंड से बचाया जा सके.

 

Patna School Dm Order
School closed: बिहार के इस जिले में 13 जनवरी तक सभी स्कूल बंद, dm ने जारी किया आदेश 3

मौसम विभाग ने भी अगले कुछ दिनों तक राहत की कोई खास उम्मीद नहीं जताई है. विभाग के अनुसार पटना समेत बिहार के कई जिलों में ठंड और कोहरे का असर बना रहेगा. न्यूनतम तापमान में और गिरावट के साथ ठंडी हवाएं चलने की संभावना है. जिससे हालात और मुश्किल हो सकते हैं.

इसी वजह से जिला प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है. जरूरत पड़ने पर स्कूलों की छुट्टियों की अवधि आगे भी बढ़ाई जा सकती है. प्रशासन ने अभिभावकों से अपील की है कि बच्चे घर में ही सुरक्षित रहें, गर्म कपड़े पहनें और स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें.

 

Kaushal kumar
Author: Kaushal kumar

Leave a Comment

और पढ़ें