सिंघिया जांच में पहुंचे डीपीआरओ विष्णुदेव मंडल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत बंगरहटा पंचायत स्थित वार्ड 1में सरकारी योजना पीसीसी सड़क का जांच करने पहुंचे समस्तीपुर के जिला पंचायतीराज पदाधिकारी विष्णुदेव मंडल ।उन्होंने बताया कि इस पीसीसी सड़क निर्माण में अनियमितता किए जाने की शिकायत की गई थी उसी आलोक में जांच किया गया जहां कई जगह पीसीसी सड़क निर्माण का जांच किया गया तो स्टीमेट के अनुसार उससे ज्यादा ही कही 10फिट 5इंची तो कही 10फिट 6 इंची कही 10 फिट 7इंची चौड़ी करण किया गया मिला जबकि स्टीमेट के अनुसार 10फिट ही करना था मौके पर मनरेगा के जिला स्तर के अधिकारी और प्रखंड विकाश पदाधिकारी विवेक रंजन भी मौजूद थे

Kaushal kumar
Author: Kaushal kumar

Leave a Comment

और पढ़ें