बिहार के समस्तीपुर जिले के हसनपुर प्रखंड क्षेत्र के मंगलगढ़ में एक अधेड़ व्यक्ति को जहरीले शराब पीने से मौत होने की आशंका जताई गई है उक्त मृतक की पहचान मंगलगढ़ ग्राम के संतोष यादव के रूप में किया गया है मृतक की पत्नी का आरोप है कि मंगलगढ़ ग्राम के ही शराब कारोबारी राम बहादुर राम ने मेरे पति को बुलाकर शराब पिलाकर हत्या कर घर छोड़कर फरार हो गया है ।बताया जा रहा है कि राम बहादुर राम बहुत दिनों से अवैध शराब का कारोबार कर रहा था ।इधर इस घटना की जानकारी मिलते ही हसनपुर थाना के पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया है तथा विशेष जांच पड़ताल में एफएसएल की टीम भी पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गया ।बताते चले कि मृतक को शादी के 20वर्ष बाद एक पुत्री हुई थीं जो 5वर्ष का है ।
