उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से पुलिस विभाग का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां लंभुआ कोतवाली क्षेत्र में एक दरोगा नशे मे धुत दिखा है। वर्दी पहने उप निरीक्षक नशे की हालत में रेलवे ट्रैक पार करते हुए दिखा। वीडियो में दरोगा श्याम कुमार सिंह लड़खड़ाते हुए चलते दिखाई देते हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार, उन्होंने अभद्र भाषा और गाली-गलौज का भी इस्तेमाल किया।
होमगार्ड के साथ बाइक पर सवार
ये घटना गुरुवार दोपहर की बताई जा रही है। उप निरीक्षक श्याम कुमार सिंह एक होमगार्ड के साथ बिना हेलमेट बाइक पर सवार थे। बाइक पर नंबर प्लेट भी नहीं लगी थी। बंद रेलवे क्रॉसिंग को पार करने के बाद दरोगा खुद रेलवे ट्रैक पर पैदल चलने लगे। इस दौरान एक ट्रेन भी मौके से गुजरी, लेकिन गनीमत रही कि कोई हादसा नहीं हुआ।
पहले भी हो चुकी है विभागीय कार्रवाई
जानकारी के मुताबिक, दरोगा श्याम कुमार सिंह फिलहाल शिवगढ़ थाने से संबद्ध हैं। वर्तमान में लंभुआ क्षेत्र में रिजर्व क्यूआरटी (क्विक रिस्पॉन्स टीम) वाहन पर ड्यूटी पर थे। यह पहला मामला नहीं है, जब वह विवादों में आए हों। इससे पहले भी कादीपुर में तैनाती के दौरान उनके नशे और अनुशासनहीनता को लेकर विभागीय कार्रवाई हो चुकी है।
नशे में धुत दरोगा के खिलाफ शुरू की गई जांच
पुलिस विभाग ने कैमरे पर कोई आधिकारिक बयान देने से इनकार कर दिया है। हालांकि, फोन पर संपर्क करने पर पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। वीडियो को उच्चाधिकारियों को भेजा गया है। विभागीय स्तर पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
