न्यू होली मिशन स्कूल सिंघिया के बच्चे प्रतीक सिन्हा ने निकाली सैनिक स्कूल परीक्षा
समस्तीपुर ज़िले के सिंघिया नगर पंचायत के बोरही स्थित न्यू होली मिशन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रतीक सिन्हा ने ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम को क्वालीफाई किया, स्कूल के डायरेक्टर दीपक झा प्रिंसिपल नरेंद्र झा ने प्रतीक सिन्हा को बधाई दी एवम् उज्जवल भविष्य्य की कामना दी यह खबर पूरे विद्यालय परिवार के साथ साथ पूरे सिंघिया प्रखंड वाशी के लिए काफ़ी ख़ुशी की खबर हैं साथ ही स्कूल के सभी टीचर्स ने भी बच्चे को ढेर सारी बाधाई दी !
Post Views: 648