नीता शर्मा का नया गाना ”PAIN” रिलीज हो गया है
हंगामा ओटीटी पर कल रिलीज हुआ पैन सॉन्ग जैसा गाने का नाम है वैसे ही बहुत प्यारा है गाने का वीडियो भी, इस गाने को देखने के बाद आपको ये फीलिंग तो आ ही जाएगी , इस गाने को एक साउथ अफ्रीकन रैपर ने गाया है जिसका नाम क्रिस्टल एरी है, और डायरेक्टर अमित पाण्डे है और गाने को लुक विपिन अग्निहोत्री ने दी , ये नीता शर्मा का पहला हॉलीवुड टच का गाना है और गाने का नाम भी और वीडियो भी हॉलीवुड जैसा ही है, अब तक गाने को 1 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं और अब देखना यह है कि दर्शकों को ये गाना कितना पसंद आता है. गाने में नीता शर्मा पहले से भी ज्यादा ग्लैमर दिखाती नजर आ रही हैं और ये तो सभी जानते हैं कि नीता शर्मा का ग्लैमर दिखाने का तरीका बेहद अलग और लाजवाब है जो उनके फैंस को हर बार दीवाना बना देता है ।
Post Views: 585