KHF संगठन के मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष बने जिला पंचायत सदस्य दृगपाल सिंह लोधी संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष Archna Singraul की सहमति से तीन नव पदाधिकारीयों को सौंपा पदभार

ias coaching , upsc coaching

KHF संगठन के मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष बने जिला पंचायत सदस्य दृगपाल सिंह लोधी संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष Archna Singraul की सहमति से तीन नव पदाधिकारीयों को सौंपा पदभार

मध्यप्रदेश के दमोह जिला से आने वाले दृगपाल सिंह लोधी को Kaushalya Humanity Foundation का मध्यप्रदेश का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है वहीं उत्तर प्रदेश कासगंज से जिला अध्यक्ष हिर्देश राजपूत को नियुक्त किया गया है एवं लवकेश कुमार को उत्तर प्रदेश के फैजाबाद का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया Kaushalya Humanity Foundation KHF संगठन की Founder Archna Singraul अर्चना सिंगरौल ने बताया यह हमारे संगठन के उद्देश्य हैं समाज के लोगों के स्वास्थ्य, खेलकूद, मनोरंजन और सांस्कृतिक उत्थान के लिए जरूरी कार्य करना। भारतवर्ष में समाज के गरीब अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अल्पसंख्यक आदिवासी बनवासी विकलांग अनाथ असहाय वृद्ध व्यक्तियों महिलाओं कामकाजी महिलाओं परित्यक्ता एवं विधवा महिलाएं एवं बालक बालिकाओं के कल्याण एवं उत्थान के लिए शिक्षा तकनीकी शिक्षा व्यावसायिक शिक्षा हैंडीक्राफ्ट शिक्षा हस्तशिल्प प्रशिक्षण एवं सेमिनार तथा स्वरोजगार शिक्षा केंद्रों की स्थापना करना और उनका संचालन करना तथा आर्थिक मदद करना एवं ऋण उपलब्ध कराना आदि।

ias coaching , upsc coaching

Leave a Comment

ias coaching , upsc coaching
What does "money" mean to you?
  • Add your answer
error: Content is protected !!