लखनऊ के मुंशी पुलिया इलाके में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. सोनू कश्यप नाम के युवक ने 10 साल पहले अपनी मां के साथ हुए अत्याचार का बदला लेने के लिए नारियल पानी बेचने वाले मनोज को मौत के घाट उतार दिया. दरअसल, एक दशक पहले मनोज ने सोनू की मां को पीटा और फरार हो गया था. उसी दिन से सोनू की जिंदगी का मकसद बन गया बदला लेना
करीब तीन महीने पहले, सोनू ने मनोज को पहली बार फिर देखा. वहीं से उसने उसकी रेकी शुरू की और रोज के शेड्यूल को नोट किया. बदला लेने के लिए अकेले न होकर उसने अपने चार दोस्तों रंजीत, आदिल, सलामू और रहमत अली को भी शामिल कर लिया. इन दोस्तों को उसने हत्या के बाद शराब पार्टी देने का वादा किया
22 मई की रात, जब मनोज दुकान बंद कर अकेला जा रहा था, सोनू और उसके साथियों ने सुनसान मौके का फायदा उठाते हुए उस पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया. मनोज को अधमरी हालत में छोड़कर सभी फरार हो गए. इलाज के दौरान मनोज की मौत हो गई. मामला पुलिस के लिए अंधेरे में तीर चलाने जैसा था
हत्या के बाद, सोनू ने अपने दोस्तों को शराब पार्टी दी. दोस्तों के साथ ली गई कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं. तस्वीरों में सोनू वही नारंगी टी-शर्ट पहने दिखा जो हत्या के समय सीसीटीवी फुटेज में नजर आई थी. पुलिस ने सोशल मीडिया से सुराग निकालते हुए पांचों आरोपियों को ट्रेस किया और गिरफ्तार कर लिया
