भोजपुरी इंडस्ट्री की मशहूर गायिका देवी ने एम्स, ऋषिकेश में अपने बच्चे को जन्म दिया है. खास बात यह है कि उन्होंने यह कदम सिंगल मदर बनकर उठाया. बिना शादी किए और बिना किसी पति के, डॉक्टरों की मदद से उन्होंने मां बनने का फैसला किया. अच्छी खबर यह है कि बच्चा और देवी दोनों पूरी तरह से स्वस्थ हैं. देवी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अब उन्हें लगता है कि उनकी जिंदगी की सारी खुशियां पूरी हो गई हैं. देवी ने अपने सोशल मीडिया पर जब यह खुशखबरी शेयर की, तो उनके फैंस और चाहने वालों ने ढेरों बधाइयां दी.
