भोजपुरी इंडस्ट्री में त्योहारों का रंग हमेशा खास होता है. सावन और भादो के महीनों में जब तीज-त्योहार आते हैं, तो इनसे जुड़े गाने भी सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड करने लगते हैं. इस साल हरतालिका तीज 26 अगस्त मंगलवार के दिन मनाई जाएगी. इसी बीच दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’, आम्रपाली दुबे और मोनालिसा की फिल्म ‘राजा बाबू’ का सुपरहिट गाना “रखिहा सेनुरवा के लाज” फिर से चर्चा में आ गया है.
क्या है हरतालिका तीज?
हिंदू धर्म में हरतालिका तीज का विशेष महत्व है, जो भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया को रखा जाता है. इस दिन विवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य के लिए यह निर्जला व्रत रखती हैं और शाम को महिलाएं 16 श्रृंगार कर माता पार्वती और भगवान शिव की पूजा करती हैं और तीज गीत गाकर अपनी भक्ति व्यक्त करती हैं. भोजपुरी फिल्मों और एलबम्स में तीज को लेकर कई लोकप्रिय गाने बने हैं. इन्हीं में से एक है “रखिहा सेनुरवा के लाज”, जो फिल्म ‘राजा बाबू’ का हिस्सा है.
7 साल पुराना गाना है ये
इस गाने में निरहुआ की दोनों पत्नियां आम्रपाली दुबे और मोनालिसा भगवान शिव से प्रार्थना करती नजर आती हैं. दोनों अपने पति की लंबी उम्र और वैवाहिक सुख-समृद्धि की कामना करती हैं. गाने के बोल भावनाओं से भरे हुए हैं और इसकी धुन श्रोताओं को भक्ति और प्रेम का सुंदर मेल महसूस कराती है. आम्रपाली और मोनालिसा का अंदाज गाने को और भी आकर्षक बना देता है, इसलिए यह गाना हर साल तीज के मौके पर खूब सुना जाता है. 7 साल पहले Wave Music Bhakti यूट्यूब चैनल पर रिलीज किए गए इस गाने को 133 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले हैं.
