आज से हफ्ते के इतने दिन जमालपुर से हावड़ा के लिए चलेगी वंदे भारत ट्रेन, दिखाई गई हरी झंडी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जमालपुर से हावड़ा के लिए आज से वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरूआत हो जाएगी. शनिवार को जमालपुर से बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और केंद्रीय मंत्री सह मुंगेर सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना कर दिया था. इस दौरान कई अन्य बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रही. लोग ट्रेन के साथ फोटो खिंचवाते नजर आएं.

हफ्ते में 6 दिन चलेगी ट्रेन

रेलवे की तरफ से जमालपुर से हावड़ा के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस का शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है. शनिवार को उद्घाटन के रूप में ट्रेन को चलाया गया था. जिसके बाद 17 अगस्त यानी आज से वंदे भारत एक्सप्रेस का नियमित परिचालन शुरू हो जाएगा. जानकारी के मुताबिक, सिर्फ शुक्रवार को छोड़कर सप्ताह के 6 दिन ट्रेन चलेगी. जमालपुर से हावड़ा का सफर साढ़े 6 घंटे में पूरा होगा, जो पहले अन्य ट्रेनों से 9 से 10 घंटे तक लग जाते थे.

बिहार के लिए ऐतिहासिक कदम

वंदे भारत एक्सप्रेस के उद्घाटन के दौरान अपने संबोधन में केंद्रीय मंत्री ललन सिंह और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने वंदे भारत एक्सप्रेस के विस्तार को ऐतिहासिक कदम बताया. कहा कि यह सेवा क्षेत्रीय संपर्क को मजबूत बनाएगी. इससे न केवल व्यापारियों, छात्रों और स्थानीय अर्थव्यवस्था को लाभ होगा, बल्कि बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. जमालपुर को इंडस्ट्रियल और एजुकेशनल सेंटर्स से जोड़ने में यह ट्रेन खास भूमिका निभाएगी.

ट्रेन की टाइमिंग और रूट

ट्रेन की टाइमिंग और रूट की बात करें तो, जमालपुर से यह ट्रेन दोपहर में 3.30 बजे खुलेगी. शाम 4.22 बजे भागलपुर और बाराहाट, मंदार हिल, हंसडीहा, नोनीहाट, दुमका, रामपुर हाट, बोलपुर एस निकेतन होते हुए रात 10.05 बजे हावड़ा पहुंचेगी. जिसके बाद वापसी में हावड़ा से यह ट्रेन सुबह 7.45 बजे खुलेगी, जो दोपहर 2 बजे 1.15 बजे भागलपुर होते हुए 2.15 बजे जमालपुर पहुंचेगी.

वंदे भारत एक्सप्रेस का टिकट

इस ट्रेन की शुरूआत से जमालपुर के साथ-साथ आस-पास के लोगों को भी बड़ी सहूलियत मिलेगी. वंदे भारत ट्रेन के किराए की बात करें तो जमालपुर से हावड़ा तक का न्यूतनम किराया 1290 रुपये है. यह एसी चेयर कार कोच का किराया है. हालांकि, अगर यात्री एग्जीक्यूटिव क्लास में सफर करना चाहते हैं तो उन्हें 2335 रुपये देने पड़ेंगे

Kaushal kumar
Author: Kaushal kumar

Leave a Comment

और पढ़ें