हसनपुर से बिथान की पूर्व प्रमुख विभा देवी ने बीएसपी से भरा नामांकन, बोलीं — “राजद ने किया अन्याय, जनता देगी न्याय”
बिहार के समस्तीपुर जिले के हसनपुर विधानसभा क्षेत्र से बिथान प्रखंड की पूर्व प्रमुख विभा देवी ने आज बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) से विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पर्चा दाखिल किया। नामांकन के दौरान वे भावुक हो गईं और कहा कि “राजद पार्टी ने मेरे साथ अन्याय किया है, अब जनता मुझे न्याय देगी।”
बताते चलें कि विभा देवी लंबे समय से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) से जुड़ी रही हैं। उन्होंने करीब 20 वर्षों तक पार्टी की एक सच्ची सिपाही के रूप में कार्य करते हुए संगठन को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई। राजद के वोट अधिकार यात्रा अभियान में भी वे सक्रिय रहीं और क्षेत्र में जन-जागरूकता फैलाने का कार्य किया।
विभा देवी ने कहा कि उन्होंने पार्टी के प्रति हमेशा निष्ठा और ईमानदारी दिखाई, फिर भी चुनाव में टिकट नहीं मिलने से वे बेहद व्यथित हैं। अब उन्होंने बीएसपी से चुनावी मैदान में उतरकर जनता के बीच अपनी ताकत आजमाने का फैसला किया है।









