बिहार के समस्तीपुर जिले के हसनपुर प्रखंड के अंतर्गत देवधा पंचायत के पूर्व मुखिया सबनम देवी जो दलित परिवार से है वे पहले लोजपा में राजनीति करती थी जब लोजपा दो फांक में बंट गया तब यह प्रशांत किशोर के जन सुराज पार्टी का दामन थाम ली है और हसनपुर विधान सभा क्षेत्र से विधायक पद से चुनाव लड़ने की तैयारी में जुट कर एंडी चोटी एक कर दी है उन्होंने ने बताई कि अब हम दूसरे किसी पार्टी में नहीं जाएंगे चुकी प्रशांत किशोर का विचार धारा गरीबों के हित में अच्छा दिख रहा है और हम भी गरीब गुरबा के सेवा में लगे रहते जब ये मुखिया नहीं थी और भीषण बाढ़ आ गया था तो उस समय बिना किसी पद पर रहते हुए रेड क्रॉस सोसाइटी और विदेशी फंडिंग से लोगो का खूब मदद की थी ।इन्होंने बिहार के नीतीश सरकार पर जमकर भड़ास निकालते हुए बताई कि लालू जी के समय जंगल राज था और नीतीश कुमार के समय महाजंगल राज हो गया है बराबर अपराधिक घटना हो रही है बिजली के बारे में भी बताई कि जब से नीतीश कुमार ने 125यूनिट बिजली फ्री किया तब से बराबर बिजली बाधित रहता है जिससे इस भीषण गर्मी में लोगों को काफी परेशानी हो रही है
