दिवाली पर कार खरीदारों के लिए खुशखबरी! ₹1.5 लाख तक सस्ती हुई टाटा और महिंद्रा की गाड़ियां.

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

अगर आप त्योहारों पर नई कार खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो यह आपके लिए सुनहरा मौका है। दरअसल, सरकार ने दिवाली से पहले जीएसटी दरों में कटौती का ऐलान किया है, जिसका सीधा फायदा अब त्योहारों के मौसम में कार खरीदने वाले ग्राहकों को मिलेगा। हालाँकि, नई दरें 22 सितंबर 2025 से लागू होंगी। लेकिन देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनियों टाटा मोटर्स और महिंद्रा ने पहले ही अपनी कारों और एसयूवी की कीमतों में भारी कटौती का ऐलान कर दिया है।

 

जीएसटी में कटौती और कंपनियों द्वारा कीमतों में कटौती से जहाँ ग्राहकों को अब कार खरीदने पर लाखों रुपये तक का फायदा हो सकता है, वहीं त्योहारों से पहले मिली यह राहत बाजार में ऑटो सेक्टर को भी नई गति देने वाली है।

 

टाटा मोटर्स ने किया बड़ा ऐलान :

देश की प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स ने भी अपनी पैसेंजर कारों और एसयूवी की कीमतों में भारी कटौती की है। कंपनी ने ग्राहकों को 1.55 लाख रुपये तक की छूट देने का ऐलान किया है। इस कटौती से टाटा मोटर्स की एंट्री लेवल की हैचबैक कार टियागो 75,000 रुपये तक सस्ती हो गई है।

टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स के एमडी शैलेश चंद्रा ने कहा कि ग्राहकों को कर सुधार का पूरा लाभ मिलेगा। इससे पहली बार कार खरीदने वालों के लिए पर्सनल मोबिलिटी आसान हो जाएगी।

वहीं अगर आप एक छोटी और फैमिली कार खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो टाटा की टियागो सबसे अच्छा विकल्प हो सकती है। TATA टियागो अब पहले से और भी सस्ती हो गई है। कंपनी ने इसकी कीमतों में 75,000 रुपये तक की कटौती का ऐलान किया है। इस वजह से, यह कार आपके के लिए सबसे बेहतर विकल्प हो सकती है।

 

नेक्सन पर 1.55 लाख रुपये तक की बचत:

जीएसटी दरों में कटौती के बाद, टाटा मोटर्स की सबसे लोकप्रिय कार नेक्सन पर ग्राहकों को 1.55 लाख रुपये तक की छूट मिलेगी। यह टाटा कंपनी के किसी भी मॉडल के कार पर मिलने वाला सबसे बड़ी कटौती है। बता दें कि टाटा नेक्सन पेट्रोल, डीजल, सीएनजी और इलेक्ट्रिक सभी चार पावरट्रेन विकल्पों में उपलब्ध है और इसकी कीमत 8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम ) से शुरू होती है।

किन मॉडलों पर कितना फायदा :

टाटा मोटर्स – नेक्सॉन, हैरियर, सफारी, अल्ट्रोज़ और पंच जैसे मॉडल 22 सितंबर से कम कीमत पर उपलब्ध होंगे।

 

मॉडल (कार) सेगमेंट/टाइप कितनी सस्ती हुई?
टियागो (Tiago) हैचबैक ₹75,000
टिगोर (Tigor) सेडान ₹80,000
अल्ट्रोज (Altroz) प्रीमियम हैचबैक ₹1,10,000
पंच (Punch) कॉम्पैक्ट SUV ₹85,000
नेक्सन (Nexon) सब-4m SUV ₹1,55,000
कर्व (Curvv) मिड-साइज़ SUV ₹65,000
हैरियर (Harrier) प्रीमियम SUV ₹1,40,000
सफारी (Safari) 7-सीटर SUV ₹1,45,000

 

महिंद्रा की गाड़ियां ₹1.56 लाख तक सस्ती :

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने ग्राहकों को सरप्राइज देते हुए पहले ही 6 सितंबर से कीमतों में कटौती लागू कर दी है। कंपनी के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जानकारी साझा की कि जीएसटी में कमी का पूरा लाभ ग्राहकों तक पहुँचाया जा रहा है।

अब महिंद्रा की लोकप्रिय एसयूवी जैसे बोलेरो नियो, थार और XUV3XO पहले से किफायती हो गई हैं। नई दरों के मुताबिक ग्राहक अब मॉडल के आधार पर ₹1.56 लाख तक की बचत कर सकते हैं।

महिंद्रा एंड महिंद्रा – बोलेरो नियो, थार और XUV3XO समेत पेट्रोल-डीज़ल एसयूवी की नई कीमतें 6 सितंबर से ही लागू हो चुकी हैं।

 

Kaushal kumar
Author: Kaushal kumar

Leave a Comment

और पढ़ें