विष्णुपुर डीहा पंचायत में पंचायत सरकार भवन का हुआ भव्य उद्घाटन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

विष्णुपुर डीहा पंचायत में पंचायत सरकार भवन का हुआ भव्य उद्घाटन

समस्तीपुर (बिहार), 1 अक्टूबर:
समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड अंतर्गत विष्णुपुर डीहा पंचायत में आज बुधवार को पंचायत सरकार भवन का विधिवत उद्घाटन किया गया। उद्घाटन समारोह में वर्तमान मुखिया राम ललित राम और पूर्व मुखिया बृजेंद्र सिंह मुरारी ने संयुक्त रूप से लाल फीता काटकर भवन का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर पंचायत के ब्रजभूषण यादव, कपलेश्वर सरदार, राम जपो यादव, प्रदीप यादव, कुणाल यादव, बिनोद पंडित सहित अनेक गणमान्य लोग एवं ग्रामीण उपस्थित रहे। स्थानीय लोगों में इस भवन के निर्माण और उद्घाटन को लेकर खासा उत्साह देखा गया।

कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने बताया कि यह पंचायत सरकार भवन ग्रामीण प्रशासन को मजबूती प्रदान करेगा और पंचायत स्तर पर शासन की सुविधाएं अब और अधिक सुलभ होंगी।

बताते चलें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज रिमोट के माध्यम से राज्य भर के कई पंचायत सरकार भवनों और विवाह भवनों का उद्घाटन किया, जिसमें विष्णुपुर डीहा पंचायत भवन भी शामिल है।

ग्रामीणों और प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि इस भवन से पंचायत स्तर पर पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी।

 

Kaushal kumar
Author: Kaushal kumar

Leave a Comment

और पढ़ें