#P news असलम रंगरेज की रिपोर्ट
छेड़खानी का ‘हीरो’, पुलिस की परेड में बना ‘जीरो’ भीलवाड़ा
भीलवाड़ा। कॉलेज स्टूडेंट को छेड़ना एक मनचले को उस वक्त भारी पड़ गया, जब पुलिस ने उसे रंगे हाथ पकड़कर न सिर्फ सलाखों के पीछे डाला बल्कि पूरे शहर में उसकी इज्जत की पैदल परेड भी करा दी। मामला सदर थाना क्षेत्र का है। थाना प्रभारी कैलाश बिश्नोई ने बताया कि पीड़िता छात्रा ने रिपोर्ट दी थी कि एक युवक लगातार उसका पीछा करता है और रास्ते में अश्लील कमेंट पास करता है। शिकायत मिलते ही पुलिस हरकत में आई और रविवार शाम युवक को गिरफ्तार कर लिया। सोमवार को है।
पुलिस उसे कॉलेज कैंपस लेकर गई, जहां मौका दिखवाने के बाद जोधडास चौराहे से सुखाड़िया सर्कल तक उसकी पैदल परेड कराई गई। सड़क पर सिर झुकाए चलते आरोपी को देखकर आमजन में संदेश साफ गया-अपराध करोगे तो इसी तरह बेइज़्ज़ती का सामना करना पड़ेगा। इस दौरान बड़ी संख्या में कॉलेज स्टूडेंट्स जमा हो गए और पुलिस की इस पहल का तालियों से स्वागत किया। थाना प्रभारी बिश्नोई ने कहा अपराधियों में डर और आमजन में विश्वास पैदा करना है। कॉलेज स्टूडेंट्स की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता
