विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार में राजनीतिक सरगर्मी तेज है. सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव की तैयारियों में अपना दमखम लगी रही है. इस कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज शाम अचानक दो दिवसीय बिहार दौरे पर आ रहे हैं. शाम 7 बजे वह विशेष विमान से पटना पहुंचेंगे.
पटना में ही उनका रात्रि विश्राम होगा और अगले दिन वह तय कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इस कड़ी में गृहमंत्री गुरुवार को दो बड़ी बैठकों में हिस्सा लेंगे. जिसमें कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ बातचीत कर आगामी चुनाव और संगठन की रणनीति तय की जाएगी. अमित शाह के इस दौरे से पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ेगा और चुनावी तैयारियां भी रफ्तार पकड़ेंगी.
गृहमंत्री अमित शाह गुरुवार को सासाराम (डेहरी, ललन सिंह स्टेडियम) जाएंगे, जहां सुबह 10 बजे मगध एवं शाहाबाद के दस जिलों के 2500 प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. इस बैठक में रोहतास, कैमूर, आरा, बक्सर, पूर्वी गया, पश्चिमी गया, नवादा, जहानाबाद, अरवल और औरंगाबाद के सांसद, विधायक, विधान परिषद सदस्य और पदाधिकारी भी शामिल होंगे.
इसके बाद दोपहर 2 बजे वह बेगूसराय (रिफाइनरी टाउनशिप खेल मैदान) पहुंचेंगे. यहां वह दस जिलों के नेताओं-कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. जिसमें पटना ग्रामीण, पटना महानगर, बाढ़, नालंदा, शेखपुरा, मुंगेर, जमुई, लखीसराय, खगड़िया और बेगूसराय के सांसद, विधायक, विधान परिषद सदस्य और पदाधिकारी शामिल होंगे. खबर है कि इसके बाद अमित शाह 27 सितंबर को भी बिहार आएंगे और शेष जिलों के नेताओं के साथ बैठक करेंगे.
