सालेपुर में नवाह महायज्ञ को लेकर निकाली गई कलश शोभा यात्रा, सैकड़ों कन्याओं ने लिया भाग
समस्तीपुर (सिंघिया प्रखंड):
सालेपुर पंचायत के झामनेश्वर नाथ महादेव मंदिर परिसर में आयोजित नवाह महायज्ञ को लेकर सोमवार को भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा में क्षेत्र की लगभग 300 से अधिक कुंवारी कन्याओं ने भाग लिया।
कलश यात्रा की शुरुआत सिबैया स्थित करेह नदी से की गई, जहां सभी कन्याओं एवं श्रद्धालुओं ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पवित्र जल भरकर मंदिर प्रांगण तक कलश लेकर पहुंचीं। इस धार्मिक यात्रा में आकर्षक झांकियां भी निकाली गई थीं, जो श्रद्धालुओं और ग्रामीणों के आकर्षण का केंद्र बनी रहीं।
पूरे मार्ग को धार्मिक झंडों, बैनरों और फूलों से सजाया गया था। “हर हर महादेव” और “जय श्रीराम” के नारों से वातावरण भक्तिमय हो गया। मंदिर परिसर में नौ दिवसीय नवाह महायज्ञ के आयोजन की शुरुआत हो चुकी है, जिसमें प्रतिदिन यज्ञ, पूजा-पाठ और प्रवचन का आयोजन होगा।
मंदिर प्रबंधन समिति की ओर से श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। खासकर बच्चों के मनोरंजन हेतु आकर्षक झूलों और मेले की भी व्यवस्था की गई है, जिससे माहौल में उत्सव की छवि और गहराई से उभर रही है।
