समस्तीपुर में चूड़ी बेचने वाली महिला की हत्या, पति बोला- 2000 रुपए के उधार के लिए मर्डर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

समस्तीपुर में चूड़ी की दुकान चलाने वाली महिला की हत्या कर दी गई। कविता कुमारी घर पर चूड़ी की दुकान चलाती थीं। उनके पड़ोस में रहने वाली सावित्री देवी और उनके परिवार की महिलाओं ने 2000 रुपए की चूड़ी उधार में ली थीं। पैसे मांगने पर टालमटोल किया जाता था।

मृतका के पति ने बताया कि 17 अगस्त को आरोपियों ने कविता को पैसे देने के बहाने घर पर बुलाया था। वहां उन्होंने कविता की पिटाई कर दी और उनका मोबाइल फोन भी छीन लिया। घायल कविता को परिजन बेगूसराय सदर अस्पताल ले गए, जहां बुधवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

मृतका की पहचान 35 साल की कविता कुमारी के रूप में हुई है। मामला विभूतिपुर थाना क्षेत्र के देशरी करर्ख गांव का है। 17 अगस्त को महिला पर हमला हुआ था और 3 सितंबर को महिला की मौत हो गई है। आज उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

मृतका के पति संजय कुमार सहनी (45) ने बताया कि मौत के बाद परिजनों ने आरोपी के घर के सामने शव रखकर कार्रवाई की मांग की। सूचना मिलने पर विभूतिपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन दिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है।

मृत महिला कविता देवी के चार बच्चे हैं। इसमें मयंक कुमार (12), आराध्या कुमारी (9), मानवी कुमारी (6), अनुप्रिया (3) शामिल है। घटना को लेकर विभूतिपुर थाना अध्यक्ष सुनील कुमार झा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल को मौके पर भेजा गया था।

मृतक के परिजनों की तरफ से आवेदन नहीं दिया गया है आवेदन दिए जाने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Kaushal kumar
Author: Kaushal kumar

Leave a Comment

और पढ़ें