झारखंड में 10 लाख का इनामी नक्सली अमित हांसदा मुठभेड़ में ढेर, चाईबासा जेल ब्रेक समेत 96 केस थे दर्ज

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोइलकेरा में हुई मुठभेड़ में 10 लाख का इनामी नक्सली अमित हांसदा ढेर हो गया. सर्च ऑपरेशन में भारी मात्रा में हथियार और कारतूस जब्त किया गया. मारा गया भाकपा माओवादी चाईबासा जेल ब्रेक, पूर्व विधायक गुरुचरण नायक पर हमला समेत 96 नक्सली वारदात में शामिल था. इस पर दर्जनभर पुलिसकर्मियों की हत्या में शामिल होने का आरोप भी था.

चाईबासा-पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोइलकेरा थाना क्षेत्र के रेला पराल के पंचलताबुरू जंगल में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में भाकपा (माओवादी) का जोनल कमेटी सदस्य अमित हांसदा उर्फ अपटन मारा गया. उस पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित था. यह मुठभेड़ रविवार को सुबह (5.45 बजे) हुई. मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों को भारी पड़ता देख दस्ते के बाकी सदस्य पहाड़ व घने जंगलों में छिप गये. मुठभेड़ के बाद सर्च अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने भारी मात्रा में हथियार व कारतूस जब्त किये. अभियान में चाईबासा जिला पुलिस व कोबरा 209 बटालियन की टीम शमिल थी.

एसपी राकेश रंजन को शनिवार को सूचना मिली थी कि भाकपा (माओवादी) के शीर्ष नक्सली अपने दस्ता के कमांडरों मोछू, अश्विन, रवि सरदार, जयकांत, अपटन, सनत, अमित मुंडा, भुनेश्वर उर्फ सालुका कायम के साथ गोइलकेरा थानांतर्गत कोल्हान वन क्षेत्र में बड़ी घटना को अंजाम देने व सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए आइइडी लगाने व नये लोगों को संगठन में भर्ती करने के लिए भ्रमणशील है. सूचना के सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई के लिए अपर पुलिस अधीक्षक पारस राणा (अभियान) एवं कोबरा बटालियन- 209 के सहायक समादेष्टा दीपक कुमार के नेतृत्व में जिला पुलिस एवं कोबरा 209 बटालियन की संयुक्त टीम गठित कर विशेष अभियान शुरू किया. अभियान के क्रम में रविवार को प्रात: 05.45 बजे गोइलकेरा थाना अंतर्गत रेला पराल के पंचलताबुरू जंगल एवं पहाड़ी क्षेत्र में जैसे ही सुरक्षा बलों ने प्रवेश किया, तो उन्हें देख नक्सलियों ने गोलाबारी शुरू कर दी. सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की.

सुरक्षाबलों को भारी पड़ता देख उग्रवादी दस्ता के सदस्य पहाड़ एवं घने जंगल का लाभ उठाते हुए भाग खड़े हुए. मुठभेड़ के बाद सर्च अभियान में एक नक्सली का शव एवं एसएलआर हथियार, कारतूस एवं अन्य दैनिक सामान बरामद किया गया. शव की पहचान भाकपा(माओवादी) के जोनल कमेटी सदस्य अपटन उर्फ अमित हांसदा उर्फ चंद्रमोहन हांसदा पिता गुड्डू हांसदा के रूप में की गयी. वह बाकारो जिला के चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के ढोड़ी गांव का निवासी था

Kaushal kumar
Author: Kaushal kumar

Leave a Comment

और पढ़ें