मौसम विज्ञान केंद्र ने शनिवार को बिहार के 19 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है. बंगाल की खाड़ी में बने लो-प्रेशर सिस्टम का असर राज्य पर दिख रहा है. तेज हवा, बिजली गिरने और मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई गई है.
पटना समेत कई जिलों में दिन भर के उमस के बाद हल्की बारिश से थोड़ी राहत मिली, लेकिन वैशाली में आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई.
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि गुजरात, राजस्थान और उत्तर भारत के कुछ हिस्सों से मानसून की वापसी शुरू हो रही है, मगर बिहार में नमी और हवा की वजह से यह 1 अक्टूबर तक सक्रिय रहेगा.
राजधानी पटना में शुक्रवार को दिनभर उमस से लोग बेहाल रहे. शाम को बादल घिरे और झमाझम बारिश ने गर्मी से थोड़ी राहत दी. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो दिनों तक पटना में हल्की से मध्यम बारिश होती रहेगी. अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम 26 डिग्री के आसपास रह सकता है.
दुर्गा पूजा और दशहरा के दौरान भी बिहार का मौसम बदला-बदला रहेगा. दक्षिण और मध्य बिहार में रुक-रुककर बारिश की संभावना है, जबकि उत्तर बिहार के कई हिस्सों में बादल छाए रहेंगे. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अक्टूबर के शुरुआती दिनों में उमस और हल्की बारिश का दौर चलता रहेगा.
