सिंघिया में हुई मारपीट में एक व्यक्ति घायल ,परिजनों ने पीएचसी में एडमिट करवाया
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के लिलहौल ग्राम में हुई मारपीट में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे परिजनों ने इलाज करवाने के लिए सिंघिया पीएचसी में एडमिट करवाया है उक्त घायल व्यक्ति का पहचान लिलहौल ग्राम के अरुण कुंवर के पुत्र प्रिंस कुमार के रूप में किया गया है ।घटना के बारे में बताया गया कि जमीनी मामले को लेकर पड़ोसियों ने मारपीट कर घायल कर दिया है








