भारत और पाकिस्तान एशिया कप के इतिहास में पहली बार फाइनल मुकाबले में उतरेंगे. 41 साल के इस टूर्नामेंट के इतिहास में अब तक दोनों टीमों ने खिताबी भिड़ंत नहीं की है. ऐसे में यह महामुकाबला अपने आप में विशिष्ट है, ऊपर से दोनों टीमों की प्रतिद्वंद्विता के क्या ही कहने. दोनों टीमों ने इस टूर्नामेंट में अब तक दो बार मुकाबला किया है, जहां दोनों बार भारत ही विजयी रहा है. अब तीसरी बार इंडिया और पाकिस्तान आज रविवार, 28 सितंबर को इसी मैदान पर भिड़ने वाले हैं. इसलिए इस मैदान की पिच और मौसम की डिटेल में कोई बहुत बदलाव दिखने की संभवना नहीं है. हां, पिच और मौसम की वजह से प्लेइंग इलेवन में बदलाव जरूर देखने को मिल सकता है.
IND vs PAK मैच के लिए दुबई की पिच कैसी होगी?
दुबई की पिचें आमतौर पर तेज नहीं मानी जाती हैं. यह फास्ट बॉलर्स के लिए ज्यादा मददगार नहीं होतीं. पिच धीमी है और स्पिन गेंदबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है. गेंद हल्की रफ्तार से थोड़ा रुककर आती है, जिससे बल्लेबाजों को समय मिलकर शॉट लगाने का मौका मिलता है. हालांकि दुबई में इस बार एशिया कप में दो पिचों का इस्तेमाल किया गया. भारत पाकिस्तान मैच पहली पिच पर हुआ था, जबकि भारत-श्रीलंका मैच के लिए दूसरी पिच का प्रयोग किया गया था. इसलिए पिछले चार मुकाबलों में पांच बार टीमें 150 से अधिक रन बनाने में सफल रही हैं. वहीं, भारत और श्रीलंका के बीच पिछला मुकाबला काफी हाईस्कोरिंग रहा, जहां दोनों टीमों ने मिलकर 404 रन जड़ दिए. ऐसे में आज भी एक हाई-स्कोरिंग और रोमांचक मुकाबले की उम्मीद है. टॉस जीतने वाले कप्तान के लिए पहले गेंदबाजी करना एक विकल्प हो सकता है.
शुरुआत में नई गेंद से थोड़ी स्विंग मिलेगी इसलिए टॉप ऑर्डर को ध्यान केंद्रित करके तेजी से रन बनाने की जरूरत होती है. फास्ट बॉलर्स को भी शुरुआती ओवरों में मदद मिलती है, लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, तेज गेंदबाज और स्पिनर दोनों को अनुशासित लाइन और लेंथ पर भरोसा करना होगा. इस मैदान पर स्पिनर्स का कमाल देखने को मिलता है. भारतीय और पाकिस्तानी टीमों में स्पिनर की भरमार है, जो मैच में रणनीति का अहम हिस्सा बनेगी. भारत की ओर से कुलदीप यादव इस टूर्नामेंट के सबसे सफल गेंदबाज हैं, वहीं पाकिस्तान के लिए अबरार अहमद और सैम अयूब की गेंदबाजी भी देखने लायक रहेगी. लक्ष्य का पीछा करना इस मैदान पर समझदारी भरा विकल्प माना जाता है, खासकर ओस की संभावना को ध्यान में रखते हुए.
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में अब तक के टी20I मैचों के रिकॉर्ड
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में अब तक कुल 103 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले जा चुके हैं. इन मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 51 मुकाबले जीतें, जो कुल मैचों का 49.51% है, जबकि लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों ने 52 मैच जीतकर 50.49% सफलता दर्ज की. इस मैदान पर अब तक उच्चतम स्कोर 212/2 और न्यूनतम स्कोर 55 रहा है, वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बड़ा स्कोर 184/8 दर्ज किया गया. पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों का औसत स्कोर 146 रहा है.
IND vs PAK मैच में मौसम कैसा रहेगा?
फाइनल के दौरान दुबई का मौसम सामान्य रहेगा और बारिश की कोई संभावना नहीं है. दुबई अपनी तेज धूप, आर्द्रता और गर्म मौसम के लिए जाना जाता है. आज भी ऐसा ही माहौल रहने की संभावना है. 28 सितंबर को यहां का तापमान लगभग 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है. मैच के दौरान ओस (dew factor) का असर देखने को नहीं मिलेगा, जिससे शाम के समय भी बल्लेबाजी और गेंदबाजी की स्थिति लगभग समान रहेगी.
IND vs PAK हेड टू हेड T20I रिकॉर्ड
टी20 क्रिकेट के इतिहास में भारत और पाकिस्तान के बीच कुल 15 मैच खेले गए हैं, जिनमें से भारत ने 12 मुकाबले जीतकर अपना दबदबा बनाए रखा है. वहीं पाकिस्तान को इस फॉर्मेट में भारत के खिलाफ सिर्फ तीन बार जीत मिली है. पिछले तीन मुकाबलों में भी भारत का ही दबदबा रहा है.
