सिंघिया सीओ की अध्यक्षता में सघन रूप से वाहन जांच अभियान संचालित
चीफ एडिटर कृष्ण कुमार संजय
9973956223
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत रोसड़ा–बहेरी मुख्य सड़क मार्ग (एसएच-88) पर स्थित सिंघिया बाईपास के निकट आज अंचलाधिकारी (सीओ) सरिता रानी की अध्यक्षता में सघन रूप से वाहन जांच अभियान चलाया गया।
इस जांच टीम में सिंघिया थाने के पुलिस पदाधिकारी अजय कुमार, अपर थाना अध्यक्ष ज्योति कुमारी, तथा अंचल कार्यालय के आर.ओ. प्रभाकर झा शामिल थे।
अभियान में बीएसएफ जवानों का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।
बताया गया कि यह वाहन जांच अभियान आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन को शांतिपूर्ण, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है।
अभियान के दौरान पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों ने मतदाताओं से अपील की कि वे निर्भीक होकर स्वतंत्र रूप से मतदान करें और किसी भी अफवाह या दबाव में न आएं।









