फुलहरा चेक पोस्ट पर बीएसएफ जवानों की मौजूदगी में सघन वाहन जांच जारी
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत फुलहरा चेक पोस्ट पर बीएसएफ (बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स) जवानों की मौजूदगी में सिंघिया थाने के पुलिस पदाधिकारी एडिसन कुमार के नेतृत्व में सघन रूप से वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है।
बताया गया कि यह जांच 24 घंटे निरंतर जारी रहती है, क्योंकि यह इलाका समस्तीपुर और दरभंगा जिले की सीमावर्ती क्षेत्र में आता है। सीमाई सुरक्षा एवं चुनावी दृष्टिकोण से यह जांच अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
मौके पर उपस्थित दंडाधिकारी मजिस्ट्रेट ओपिंदर कुमार ने बताया कि जांच के दौरान अब तक किसी भी प्रकार का आपत्तिजनक या संदिग्ध सामान बरामद नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और क्षेत्र में शांति एवं निष्पक्षता बनाए रखने के लिए सभी अधिकारी मुस्तैद हैं।








