सिंघिया में बीएसएफ जवानों की मदद से सघन वाहन जांच अभियान
समस्तीपुर। बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र में विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण, भयमुक्त और निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से बीएसएफ जवानों के सहयोग से सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया।
रविवार को दिनभर सिंघिया क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहों पर पुलिस और बीएसएफ जवानों की संयुक्त टीम ने वाहनों की गहन जांच की। इसी क्रम में सिंघिया–रोसड़ा–बहेरी मुख्य सड़क मार्ग (एसएच 88) स्थित सिंघिया बाईपास पर पुलिस पदाधिकारी संजय सिंह की अध्यक्षता में जांच अभियान चलाया गया।
जांच के दौरान मोटरसाइकिल से लेकर बोलेरो और स्कॉर्पियो जैसी चारपहिया गाड़ियों की भी बारीकी से तलाशी ली गई। हालांकि, लंबे समय तक जांच पड़ताल के बावजूद किसी भी वाहन से कोई आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुई।
बताया गया कि यह अभियान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा के निर्देश पर चलाया जा रहा है। पूरे समस्तीपुर जिले में प्रतिदिन ऐसे वाहन जांच अभियान चलाकर चुनाव पूर्व सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ किया जा रहा है। चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन ने चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी है।









