बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया अंचल कार्यालय में जमीनी विवादों के निपटारे को लेकर साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार की संयुक्त अध्यक्षता अंचलाधिकारी सरिता रानी एवं पुलिस पदाधिकारी ज्योति कुमारी ने की।

इस दौरान कुल 13 मामले प्रस्तुत किए गए, जिनमें से 10 मामलों का मौके पर ही निष्पादन कर दिया गया। शेष मामलों को अगली तिथि के लिए सुरक्षित रखा गया।
जनता दरबार में बड़ी संख्या में फरियादी पहुंचे, जगह के अभाव में बैठने की व्यवस्था कम पड़ गई थी। वहीं दो फरियादियों के बीच आपसी विवाद को लेकर झड़प भी हो गई, जिसके बाद थाने से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाना पड़ा। पुलिस की तत्परता से स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया और कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।अन्य लोगो ने भी अपनी अपनी समस्या सुनाया








