दरभंगा जिले में 27 सितंबर को जॉब कैंप का आयोजन किया जा रहा है

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बिहार के दरभंगा जिले में 27 सितंबर को जॉब कैंप का आयोजन किया जा रहा है. इस कैंप में युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे. यह जॉब कैंप श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार पटना के तत्वावधान में अवर प्रादेशिक नियोजनालय, दरभंगा के माध्यम से आयोजित किया जाएगा. जानकारी मिली है कि इस जॉब कैंप में दो प्रमुख कंपनियों द्वारा भर्ती की जाएगी. इस कड़ी में टाटा मोटर्स में ट्रेनी के 150 पदों पर नियुक्ति के लिए साक्षात्कार होगा, जबकि लावा मोबाइल में असिसटेंस के 150 पदों पर भर्ती की जाएगी.

जॉब कैंप की जानकारी

  • तारीख: 27 सितंबर 2025 (शनिवार)
  • समय: सुबह 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक
  • स्थान: संयुक्त श्रम भवन (रामनगर आई.टी.आई के निकट) लहेरियासराय, दरभंगा

जॉब कैंप में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों को कई दस्तावेजों की जरुरत होगी. इसके तहत बायो डाटा, सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र, रंगीन फोटो (05), आधार कार्ड, पेन कार्ड और अन्य प्रमाण पत्र लाना आवश्यक है. इस कैंप में भाग लेना पूरी तरह निःशुल्क है. अभ्यर्थी के लिए नियोजनालय रजिस्ट्रेशन जरूरी है. इच्छुक अभ्यर्थी भारत सरकार के NCS Portal पर जाकर खुद से या नियोजनालय में आकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.

 

Kaushal kumar
Author: Kaushal kumar

Leave a Comment