सोनसा परहट दुर्गा पूजा को लेकर कलस शोभा यात्रा निकाली गई
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड स्थित सोनसा परहट ग्राम में दुर्गा पूजा को लेकर कुंवारी कन्या के द्वारा बड़े ही धूमधाम हर्षोल्लास गाजे बाजे के साथ कलस शोभा यात्रा निकाली गई है मौके पर मनोज कुमार पूर्वे पंकज कुमार यादव राम भरोस पासवान ब्रज भूषण यादव जीवछ पंडित विमलेश राम अशर्फी नायक के अलावे अन्य कई लोग उपस्थित थे
