शारदीय नवरात्रि 22 सितंबर से शुरू होने जा रही है और इस मौके पर पूरे देश में मां दुर्गा की भक्ति का माहौल बन चुका है. भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार और सिंगर खेसारी लाल यादव ने इस अवसर पर नया देवी गीत रिलीज किया है, जिसका नाम है ‘खुश रख माई’. गाने के रिलीज होते ही यह तेजी से सोशल मीडिया और यूट्यूब पर लोकप्रिय हो रहा है. गाने ने महज 1 दिन में 2 मिलियन से ज्यादा व्यूज भी बटोर लिए हैं. आइए डिटेल्स बताते हैं.
यह भक्ति गीत 20 सितंबर को रिलीज किया गया और खेसारी लाल यादव ने इसे अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर साझा किया. पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, “भक्ति और विश्वास से सजा ये गीत. ‘Khush Rakh Maai’ अब सुनिए पूरे दिल से.” इस गाने में खेसारी लाल यादव के साथ एक्ट्रेस कोमल सिंह नजर आ रही हैं, जो मां दुर्गा से भक्तों के दुख हरने और सुख-शांति देने की प्रार्थना करती दिख रही हैं.
इस गीत को खेसारी लाल यादव के साथ कविता यादव ने गाया है. इसके बोल और कंपोजर हैं अभिषेक भोजपुरिया, जबकि मोनू सिन्हा ने म्यूजिक दिया है. गाने के डायरेक्टर पवन पाल हैं और कोरियोग्राफी कुलदीप विशाखा ने की है. गाना T-Series Hamaar Bhojpuri के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है
