त्योहारी सीजन के बीच रेलवे की तरफ से लिया गया यह फैसला बेहद खास माना जा रहा है. दरअसल, बिहार के हसनपुर और दिल्ली के बीच सीधी ट्रेन सेवा की शुरुआत हो गई है. पर्व-त्योहारों के बीच यह निर्णय किसी बड़े तोहफे से कम नहीं माना जा रहा.
जानकारी के मुताबिक, दो महीने तक हसनपुर और दिल्ली के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन चलेगी. पर्व-त्योहार पर बिहार आने वाले लोगों को बड़ा फायदा पहुंच सकता है. पहले दिल्ली से हसनपुर आने के लिए यात्रियों को समस्तीपुर या फिर खगड़िया जैसे दूर स्टेशनों पर उतरना पड़ता था. उसके बाद हसनपुर आना पड़ता था. हालांकि, अब सीधी ट्रेन सेवा की शुरुआत हो जाने से दूर के स्टेशनों पर उतरने से यात्रियों को छुटकारा मिलेगा.
यह ट्रेन सेवा शुरु होने से पैसेंजर्स का सफर आसान हो सकेगा और उनके समय की भी बचत हो सकेगी. इसके साथ ही पैसे भी ज्यादा खर्च नहीं करने पड़ेंगे. हसनपुर विधानसभा क्षेत्र अतिपिछड़ा इलाका के तौर पर जाना जाता है. ऐसे में यह फैसला बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. इसके साथ ही अब उम्मीद जताई जा रही है कि अमृत भारत और वंदे भारत जैसी ट्रेनों का ठहराव भी हो सकता है.
क्या है ट्रेन की टाइमिंग
इसके साथ ही ट्रेन की टाइमिंग की बात करें तो, ट्रेन नंबर 04098 सुबह 9:30 बजे न्यू दिल्ली से चलती है और अगले दिन दोपहर 12:00 बजे हसनपुर रोड पहुंचती है. जबकि हसनपुर रोड से दिल्ली जाने के लिए ट्रेन नंबर 04097 शाम 3:00 बजे रवाना होती है और इसके बाद अगले दिन शाम 6:30 बजे नई दिल्ली पहुंच जाती है. इस तरह से यह ट्रेन सेवा यात्रियों के लिए राहत भरी मानी जा रही है.
