जयपुर अग्निकांड में जान गंवाने वाले मरीजों के परिवार के लिए मुआवजे का ऐलान, जानें कितनी राशि दी जाएगी?

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

राजस्थान के सवाई मान सिंह अस्पताल अग्निकांड के बाद सरकार ने मृतकों के परिवार को मुआवजा देने की घोषणा की है। ट्रॉमा सेंटर में न्यूरो आईसीयू वार्ड के स्टोर रूम में लगी भीषण आग में जान गंवाने वाले आठ मृतकों के परिजनों के लिए 10 लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया गया है।

हाई लेवल कमेटी का गठन राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर के सवाई मानसिंह (एसएमएस) हॉस्पिटल के अग्निकांड की जांच-पड़ताल के आदेश दे दिए हैं। सीएम ने इस हादसे की जांच के लिए एक उच्चस्तरीय कमेटी का गठन भी किया है। इस कमेटी की अध्यक्षता चिकित्सा विभाग के आयुक्त इकबाल खान करेंगे। जानकारी के मुताबिक, कमेटी में अतिरिक्त निदेशक (अस्पताल प्रशासन, राजमेस) मुकेश कुमार मीणा, मुख्य अभियंता (राजमेस) चंदन सिंह मीणा, मुख्य अभियंता (विद्युत, पीडब्ल्यूडी) अजय माथुर, अतिरिक्त प्रधानाचार्य (एसएमएस मेडिकल कॉलेज) डॉक्टर आरके जैन और मुख्य अग्निशमन अधिकारी (नगर निगम, जयपुर) शामिल हैं।

 

Kaushal kumar
Author: Kaushal kumar

Leave a Comment

और पढ़ें