*ओबरा क्लब नंबर 1 में बड़ा हादसा : नशे में धुत कार सवार ने बुजुर्ग महिला और गाय को रौंदा, आरोपी गिरफ्तार*
सोनभद्र (ओबरा)। ओबरा क्षेत्र के क्लब नंबर 1 में रविवार देर शाम एक सनसनीखेज़ हादसा सामने आया। स्विफ्ट डिजायर कार से नशे की हालत में तेज़ रफ्तार से आ रहे युवक ने सड़क किनारे खड़ी एक बुजुर्ग महिला दिलवंती देवी (38 वर्ष), पत्नी कांता प्रसाद को टक्कर मार दी। इतना ही नहीं, हादसे में उनकी गाय भी गंभीर रूप से घायल हो गई।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार इतनी तेज़ गति में थी कि महिला और गाय दोनों को धक्का मारने के बाद चालक मौके से फरार हो गया। घटना से पूरे इलाके में अफरा-तफरी और गुस्से का माहौल बन गया।आसपास मौजूद लोगों ने फौरन पुलिस हेल्पलाइन 112 नंबर पर सूचना दी। पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और गंभीरता को देखते हुए घटनास्थल का मुआयना किया। इस दौरान ग्रामीणों ने गाड़ी का नंबर नोट कर पुलिस को उपलब्ध कराया।
पुलिस की तत्परता – आरोपी चढ़ा हवालात की सलाखों के पीछे पुलिस ने हाईटेक सिस्टम और लोकेशन ट्रैकिंग की मदद से कुछ ही घंटों में कार मालिक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी युवक को थाने लाकर पूछताछ की जा रही है। साथ ही दुर्घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार को जब्त कर लिया गया है।गंभीर रूप से घायल दिलवंती देवी को एंबुलेंस की मदद से तुरंत नज़दीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। वहीं, घायल पशु का भी स्थानीय चिकित्सक द्वारा उपचार कराया जा रहा है।इस दर्दनाक हादसे ने पूरे क्षेत्र में भारी आक्रोश और चिंता पैदा कर दी है। लोगों का कहना है कि नशे में धुत होकर वाहन चलाना खुलेआम ज़िंदगियों से खिलवाड़ है। साथ ही महिला और पशु सुरक्षा को लेकर प्रशासन से ठोस कदम उठाने की मांग तेज़ हो गई है।स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने बताया कि “आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। किसी भी कीमत पर अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।”
