समस्तीपुर ज़िले के वारिसनगर प्रखंड स्थित मन्नीपुर मंदिर के पास Panacea नर्सिंग कॉलेज में शनिवार को “दीप प्रज्वलन एवं शपथ ग्रहण समारोह 2025” आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बिहार विधानसभा के मुख्य सचेतक एवं समस्तीपुर विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने दीप प्रज्वलित कर किया।
समारोह में कॉलेज प्रबंधन की ओर से अतिथियों का स्वागत बुके, चादर, माला और मोमेंटो देकर किया गया। कॉलेज प्रबंधक मो. कमर जावेद ने कहा कि यह समारोह हर नर्स के जीवन का पवित्र अवसर है, जो आधुनिक नर्सिंग की जननी फ्लोरेंस नाइटिंगेल, लेडी विद द लैंप, की स्मृति में मनाया जाता है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक शाहीन ने कहा, “आज प्रज्वलित यह दीपक आपको सेवा और समर्पण का संकल्प दिलाता है। यह करुणा की ज्योति है, जो मानवता की राह पर चलने के लिए प्रेरित करती है। नर्सिंग सेवा समर्पण, करुणा और उत्कृष्टता का प्रतीक है। मेरी शुभकामनाएँ हैं कि यह दीप आपको हमेशा उत्कृष्टता की ओर प्रेरित करता रहे।”
जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने कहा कि नर्सिंग सेवा मानवता की सबसे बड़ी सेवा है। मरीजों की जान बचाना सबसे महान कार्य है, जिसे लोग जिंदगी भर याद रखते हैं। कार्यक्रम में कई गणमान्य अतिथि शामिल हुए, जिनमें बी.बी. फातिमा टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के अध्यक्ष मो. तैयब परवेज, उप प्राचार्य शिवशंकर कुमार, प्रशासनिक पदाधिकारी रोशन शरण, समाजसेवी मो. अंजुम, निदेशक मो. शरीफ आलम उस्मानी, एथलेटिक्स संघ के जिलाध्यक्ष मो. रिजुउल इस्लाम रिज्जू, ट्रेड यूनियन नेता एस.के. निराला, मो. अमरोज, मो. अमीर सोहैल, अनिल राजपूत समेत बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ मौजूद थे। कार्यक्रम के अंत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने सम्मानित भी किया।
