बिहार के मंदिरों में गूंजा ‘हर-हर महादेव’, सावन के पहले सोमवार पर लगी भक्तों की लंबी लाइन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बिहार में सावन की पहली सोमवार को लेकर शिव भक्तों में गजब का उत्साह दिखने को मिल रहा है. विभिन्न शिव मंदिरों में सुबह से भक्त पूजा अर्चना के लिए पहुंच रहे हैं. इस दौरान हर-हर महादेव के नारे से मंदिर गूंज रहा है. भक्त शिवलिंग पर अर्पण करने के लिए जल, दूध, फूल, बेलपत्र आदि लेकर पहुंच रहे हैं. महिला भक्तों की संख्या अधिक दिख रही है

सावन के पवित्र महीने में, राजधानी पटना के बोरिंग रोड स्थित शिव सहित भोलेनाथ के विभिन्न मंदिरों में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा हुआ है. श्रद्धालु उत्साहपूर्वक शिवलिंग पर जलाभिषेक करने के लिए पहुंच रहे हैं

बिहार मधेपुरा में स्थित बाबा सिंहेश्वर धाम में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. बाबा को अरघा से जल चढ़ाया जा रहा है

बिहार में लखीशराय के शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है. हर ओर भक्त हर-हर महादेव का नारा लगा रहे हैं. वहीं, सुरक्षा के भी पु्ख्ता इंतजाम किए गए हैं

सावन के पवित्र महीने में भागलपुर के प्रमुख शिव मंदिरों, बूढ़ानाथ मंदिर और शिवशक्ति मंदिर में सुबह से ही शिव भक्तों का तांता लगा हुआ है. भगवान भोलेनाथ पर जलाभिषेक करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर परिसर में पहुंच रहे हैं. “बोल बम” के जयघोष और वैदिक मंत्रोच्चार से दोनों मंदिरों का वातावरण भक्तिमय हो गया है. भक्त कतारबद्ध होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं ताकि वे शिवलिंग पर जल चढ़ाकर अपनी मनोकामनाएं पूरी कर सकें.

सावन के पवित्र महीने में, भागलपुर का सुल्तानगंज शिवभक्तों के आस्था का केंद्र बन गया है. यहां पहली सोमवारी को गंगा घाटों पर जल भरने के लिए श्रद्धालुओं का विशाल हुजूम उमड़ रहा है. देश के विभिन्न कोनों से आए भक्त यहां उत्तरवाहिनी गंगा से पवित्र जल भर रहे हैं.

कांवड़ यात्रा पर निकल रहे भक्त
यह जल भरकर भक्त करीब 105 किलोमीटर की पैदल कांवड़ यात्रा पर निकल रहे हैं. जिसका गंतव्य देवघर स्थित विश्व प्रसिद्ध बाबा बैद्यनाथ मंदिर है. घाट पर कांवरियों का उत्साह देखते ही बन रहा है, और पूरा वातावरण “बोल बम” के जयघोष से गुंजायमान है. सुल्तानगंज से शुरू होने वाली यह यात्रा, भक्तों की अटूट श्रद्धा और भक्ति का प्रतीक है.

बाबा हरिहर नाथ मंदिर में भक्तों की भारी भीड़
वैशाली में स्थित बाबा हरिहर नाथ मंदिर में सावन की पहली सोमवारी पर भक्त सुबह से ही पूजा के लिए पहुंच रहे हैं. क्षद्धालुओं की लंबी कतार लगी है. इस दौरान भक्त बोल बम और हर-हर महादेव के नारे लगा रहे हैं. भीड़ को देखते सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

Kaushal kumar
Author: Kaushal kumar

Leave a Comment

और पढ़ें