हसनपुर में सीएसपी संचालक से 2 लाख की लूट का 24 घंटे में खुलासा, तीन अपराधी गिरफ्तार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

हसनपुर में सीएसपी संचालक से 2 लाख की लूट का 24 घंटे में खुलासा, तीन अपराधी गिरफ्तार

 

लैपटॉप, ₹51,200 नगद और मोटरसाइकिल बरामद — डीएसपी रोसड़ा के नेतृत्व में पुलिस की बड़ी कार्रवाई

बिहार के समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र में यूनियन बैंक के सीएसपी संचालक से 2 लाख रुपये लूट के मामले का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर सफल उद्भेदन कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से लूटा गया लैपटॉप, ₹51,200 नगद और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की है।

 

गिरफ्तार अपराधियों की पहचान इस प्रकार हुई है —

1. भोला पासवान, पिता हरेराम पासवान, ग्राम सकरपुरा, थाना हसनपुर

2. सिंटू कुमार, पिता फगुनी पासवान, ग्राम सकरपुरा, थाना हसनपुर

3. रौशन कुमार, पिता मुकेश कुमार, ग्राम शीतलपट्टी, थाना मुफ्फसिल समस्तीपुर

 

 

पुलिस अधीक्षक समस्तीपुर के निर्देश पर डीएसपी रोसड़ा के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई थी। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी की।

क्या थी पूरी घटना

बीते 15 अक्टूबर (बुधवार) की देर शाम हसनपुर–सखवा मुख्य पथ पर परीदह पुल और कुर्वन पुल के बीच बाइक सवार बदमाशों ने यूनियन बैंक के सीएसपी संचालक रविंद्र कुमार राउत (पिता – बीरबल राउत, निवासी भटवन, हसनपुर) से ₹2 लाख, लैपटॉप और अन्य सामान लूट लिया था।

घटना के दौरान विरोध करने पर बदमाशों ने रविंद्र राउत को पिस्तौल के बट से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। उन्होंने इस संबंध में हसनपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई थी, जिसमें बताया कि वे सीएसपी बंद कर घर लौट रहे थे, तभी तीन बदमाशों ने उन्हें ओवरटेक कर गिराया और बैग लूट लिया।

जांच टीम में शामिल अधिकारी

घटना के खुलासे में शामिल पुलिस अधिकारियों में —
थानाध्यक्ष अकमल खुर्शीद,
अपर थानाध्यक्ष दिव्या कुमारी,
पुलिस आरक्षी निरीक्षक सिकंदर कुमार,
धर्मेंद्र कुमार सिंह, और
संजय पासवान शामिल थे।

 

Kaushal kumar
Author: Kaushal kumar

Leave a Comment

और पढ़ें