वारिसनगर में संदिग्ध हालात में शख्स की मौ’त
वारिसनगर थाना क्षेत्र के रामपुरविशुन पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या- 15 निवासी मनोज झा (42 वर्ष) की मौत बुधवार को संदिग्ध परिस्थिति में हो गई। वे गांव-गांव घूमकर पुरोहित का कार्य करते थे। परिजनों के अनुसार, सुबह वे अपने जजमान के यहां पिंडदान करा कर लौटे थे। इसके बाद गांव के ही एक युवक के साथ नशापान करने चले गए। दोपहर में उन्होंने अपने बेटे विश्वजीत कुमार को फोन कर बताया कि वे किशनपुर-रायपुर पथ के छोटकी गोही गांव स्थित एक लीची बगान में हैं और अत्यधिक नशा कर चुके हैं।
बेटा जब बाइक लेकर वहां पहुंचा तो उन्हें नशे की हालत में एक दोस्त के साथ पाया और घर ले आया। मनोज झा घर पहुंचकर चौकी पर सो गए। कुछ देर बाद उठकर शौच गए और फिर से लेट गए। इसके बाद जब परिवार के लोगों ने उन्हें जगाने की कोशिश की तो वे अचेत मिले। आनन-फानन में परिजन उन्हें स्थानीय पीएचसी ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष सर्वेश कुमार झा दल-बल के साथ पीएचसी पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। उन्होंने बताया कि मृतक की कलाई और एक आंख पर चोट के निशान मिले हैं। मौत नशे के कारण हुई या किसी अन्य वजह से, यह स्पष्ट रूप से पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयान के आधार पर ही कहा जा सकेगा। स्थानीय लोगों का कहना है कि मृतक लंबे समय से नशे का आदी था और अक्सर अपने एक मित्र के साथ उसी लीची बगान में बैठकर नशा करता था।
