सिंघिया में एचपीवी वैक्सीनेशन अभियान को सफल बनाने हेतु बीआरसी में आयोजित हुई बैठक
समस्तीपुर (बिहार), 2 अगस्त 2025:
सिंघिया प्रखंड स्थित बीआरसी में आज प्रखंड विकास पदाधिकारी विवेक रंजन की अध्यक्षता में एचपीवी (ह्यूमन पैपिलोमा वायरस) वैक्सीनेशन कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन को लेकर एक महत्वपूर्ण प्रखंड स्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रखंड क्षेत्र के सरकारी विद्यालयों के शिक्षक, स्वास्थ्य विभाग एवं शिक्षा विभाग के प्रतिनिधि, आंगनबाड़ी परियोजना के पर्यवेक्षक , यूनिसेफ और विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रतिनिधि शामिल हुए।
बैठक में बताया गया की 9 से 14 वर्ष की आयु वर्ग की सभी स्कूल जाने वाली बालिकाओं को एचपीवी वैक्सीन देकर उन्हें सर्वाइकल कैंसर से बचाव हेतु सुरक्षित किया जाएगा। कार्यक्रम को 100% सफलता दिलाने हेतु जागरूकता अभियान चलाने और विद्यालय स्तर पर योजनाबद्ध टीकाकरण की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई।
WHO के प्रतिनिधि डॉक्टर ने जानकारी दी कि एचपीवी वैक्सीन सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम में अत्यंत प्रभावी है और यह टीका किशोरावस्था में दिया जाना सबसे उपयुक्त होता है।
इस अवसर पर बीडीओ विवेक रंजन, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मुस्लिम अंसारी और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मनोज झा ने सामूहिक रूप से अभिभावकों से अपील की कि वे अपने 9 से 14 वर्ष की आयु की पुत्रियों को अवश्य टीकाकृत कराएं और सरकार के इस महत्वपूर्ण स्वास्थ्य अभियान को सफल बनाने में योगदान दें।
बैठक में स्वास्थ्य प्रबंधक प्रभात प्रसून, शिक्षकों में कृष्ण कुमार सिंह, राम शोभित पासवान, रंजीत दत्त, शंभु चौधरी, राकेश कुमार सिंह, विष्णुदेव बैठा, राजकुमार सिंह, सौरभ कुमार, नीमा सिंह, छोटे बैठा, राज कपूर पासवान, जीबछ साहू, अशोक पासवान, शंकर कुमार, बैजनाथ साफी सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
