बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड में प्रखंड विकास पदाधिकारी विवेक रंजन की अध्यक्षता में पोलियो टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए विशेष बैठक किया गया है जिसमें बताया गया कि 12अक्टूबर 2025 से 16अक्टूबर 2025 तक होने वाले पोलियो अनुराष्ट्रीय टीकाकरण दिवस एवं नियमित टीकाकरण के सफल संचालन हेतु प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक की गई। प्रभारी वरीय चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर एम एम अंसारी द्वारा बताया गया कि इस अभियान के लिए कुल 106 दलो एवं 38 पर्यवेक्षको द्वारा कुल 38292 घरो का भ्रमण कर जन्म से 5 बर्ष के आयु के 38839 बच्चो को पोलियो खुराक पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है ।
प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक प्रभात प्रसुन द्वारा प्रशिक्षण के बारे में जानकारी दी गई और नियमित टीकाकरण में कम कवरेज वाले स्वास्थ्य उप केंद्र का सघन पर्यवेक्षण करने का निर्णय लिया गया ।
मौके पर डब्ल्यू॰ एच॰ ओ॰ के मॉनिटर ज्ञानेंद्र कुमार मिश्रा ,यूनिसेफ के बी एम सी समरजीत सिंह, महिला पर्यवेक्षिका मिथिलेश कुमारी, सुनीता कुमारी आदि थी
