राजधानी पटना के लिए छह अक्तूबर ऐतिहासिक दिन साबित होने वाला है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मेट्रो सेवा का शुभारंभ करेंगे. इसी मौके पर वह बेली रोड पर मेट्रो के भूमिगत निर्माण कार्य की भी नींव रखेंगे. लंबे समय से जिस प्रोजेक्ट का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था, वह अब शहरवासियों के सामने हकीकत के रूप में उतरने को तैयार है.
मेट्रो रेल सेफ्टी कमिश्नर (सीएमआरएस) ने ट्रायल और तकनीकी जांच पूरी करने के बाद सुरक्षा प्रमाण पत्र जारी कर दिया है. उद्घाटन को लेकर औपचारिक घोषणा भले बाकी हो, लेकिन सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं.
दशहरा से ठीक पहले सीएमआरएस ने मेट्रो का विस्तृत ट्रायल निरीक्षण किया था. इसमें सिग्नलिंग सिस्टम से लेकर पटरियों की मजबूती, ब्रेकिंग और ट्रेन की स्पीड तक हर पहलू की बारीकी से जांच की गई. रिपोर्ट में सभी मानकों को पूर्णता से पूरा पाया गया. सुरक्षा प्रमाण पत्र जारी होने के बाद सरकार ने उद्घाटन की तारीख छह अक्तूबर तय की. इसके साथ ही यह साफ हो गया कि पटना मेट्रो अब आम यात्रियों के लिए तैयार है.
शुभारंभ के दिन जहां मेट्रो को जनता के लिए खोला जाएगा,मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बेली रोड पर भूमिगत कार्य का शिलान्यास भी करेंगे. यह वह हिस्सा है जहां मेट्रो का अंडरग्राउंड सेक्शन तैयार किया जाएगा. भूमिगत मार्ग बनने के बाद पटना के व्यस्त इलाकों में ट्रैफिक का दबाव कम होगा और मेट्रो यात्रा और सुगम बन जाएगी.
