मेक्सिको की राजधानी मेक्सिको सिटी से लगभग 130 किलोमीटर दूर अटलाकोमुल्को में एक फैक्ट्री क्षेत्र में यह हादसा हुआ। इस हादसे के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस समेत बचाव दल मौके पर पहुंचे, जिसके बाद घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
मेक्सिको की सिविल डिफेंस एजेंसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस हादसे की सूचना दी। उनका कहना है कि मौके पर कई बड़े अधिकारी मौजूद हैं। यह हादसा क्यों और कैसे हुआ? इसकी जांच की जा रही है।
बस हेराडुरा डी प्लाटा लाइन से आ रही थी। यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस बुरी तरह से टूट गई। स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई और 41 लोग घायल हैं। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया है।
बस कंपनी ने हादसे पर कुछ भी कहने से साफ मना कर दिया है। वहीं, ट्रेन लाइन और कैनेडियन पैसेफिक कनसास सिटी ऑफ मेक्सिको ने हादसे की पुष्टि करते हुए मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की है।
Dramatic accident in Mexico.
A double-decker bus drove directly into the path of a train.
10 killed, 61 injured… pic.twitter.com/lT6lV5vg1e— the Voice of Republika (@voice_republika) September 9, 2025
अधिकारियों ने इस हादसे से जुड़ी डिटेल्स साझा नहीं की हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से सर्कुलेट हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि रेलवे क्रॉसिंग के आसपास भारी ट्रैफिक लगा था।
सभी रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे, बस भी धीरे-धीरे ट्रैफिक से निकल रही थी। बस बीच ट्रैक पर पहुंची थी, तभी एक तेज रफ्तार ट्रेन आई और बस को रौंदते हुए मौके से गुजर गई।
